बाबा नाम केवलम,
नमस्कार
तारकब्रह्म बाबा की असीम कृपा से ही आनन्द वचनामृतम (विशुद्ध) भाग 35 प्रकाशित हुआ। इस पुस्तक में तारकब्रह्म बाबा के विभिन्न भाषाओं में दिए गए 50-60 साल पुराने प्रवचन हैं | यह पहले किसी भी प्रकार से नहीं छपे थे । अब पहली बार उन अप्रकाशित प्रवचनों को विशुद्ध' पुस्तक के रूप में पढ़ें | बाबा प्रवचन के ऑडियो से सीधे हुबहू रूपांतरित करके यह पुस्तक बनाया गया है।
इन पुस्तकों को विशुद्ध इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें छपे सभी प्रवचन, बाबा प्रवचन के ऑडियो से हुबहू रूपांतरित करके पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है। These "Pure" books are True Transcription of Baba's Audio.
आनन्द वचनामृतम (विशुद्ध) भाग 35 से 50 और सुभाषित संग्रह (विशुद्ध) भाग 26 से 32 तक की कुछ प्रतियां उपलब्ध हैं। इन पुस्तकों में तारकब्रह्म बाबा के अंगिका, मैथिली, भोजपुरी, मगही, हिंदी, अंग्रेजी आदि में दिए गए 50-60 साल पुराने प्रवचन हैं जो कि अब से पहले अप्रकाशित थे |
These unique discourses have been printed in the following books: Ananda Vacanamrtam (Pure) parts 35 - 50 and Subhasita Samgraha (Pure) parts 26 - 32. There are only a few copies left. These books contain previously unpublished discourses given by Taraka Brahma Baba 50 - 60 years ago in Angika, Maithili, Bhojpuri, Magahi, Hindi, and English etc. Now read them for the first time.